आदि हिमानी चामुंडा यात्रा Aadi Himani Chamunda
Aadi Himani Chamunda
Trek to Aadi Himani Chamunda hails in Himachal Pradesh .Not far from Dharamshala which is the district headquarter of Kangra District in Himachal Pradesh India is 13 Kms trek from last motor able road , takes you in middle Himalayan range near to Peak Dhauladhar Matterhorn )(Gauri Ka Junda/ Gauri Junda) after crossing the route by Talang pass trekkers can reach Chamba Valley Pir Panjal Range north .
Holy shrine has tons of devotees visits just after snow melts in the area . the nearest narrow gauge railway station is located at Nagrota Bagwan.
दुर्गा स्तुति में दी गई कथाओं के अनुसार एक बार चण्ड-मुण्ड नामक दो महादैत्य देवी से युद्ध करने आए तो , तो पहले देवी ने उनसे दूर हे रहने की सोची और ऊँचे पहाड़ों में अपना निवास बनाया अंततः जब दोनों दैत्य देवी का पीछा करते हुए शक्ति पीठ तक पहुँच गए तो देवी ने काली का रूप धारण कर उनका वध कर दिया।
ऊपर पहाड़ से फेंकी हुई विशाल शिलाएं आज भी यहाँ विद्यमान हैं ! नए चामुंडा मंदिर में शिव मंदिर के ऊपर की शिला इसका एक जीवंत साक्ष्य है!
मान्यता है कि इसी कारण भक्तगण देवी के इस स्वरुप को चामुंडा रूप में पूजते हैं।