
गुप्तेश्वर महादेव Gupteshwar Mahadev Temple Dharamshala, Himachal Pradesh
Gupteshwar Mahadev
Gupteshwar Mahadev गुप्तेश्वर महादेव का छोटा सा प्राचीन मंदिर , सिघ पीठ अघंजर महादेव मंदिर धर्मशाला की साथ ही स्तिथ है ! एक विशाल पहाड़ी शिला के नीचे भक्तजन रेंगकर इस मंदिर में विराजमान भोले नाथ के दर्शन कर सकते हैं ! जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश में मौजूद ये मंदिर सदियों पुराण है और यहाँ साथ लगते गाँव वासियों के अनुसार ये मंदिर यहाँ तपस्या करने वाले बाबा गनगा भारती द्वारा पोषित किया गया है ! उनकी समाधी पास हे स्तिथ मुख्य मंदिर में देखी जा सकती है !
पूरा साल यहाँ पर बहकतों का आवागमन लगा रहता है और खास कर शिवजी के त्योहारों पर यहाँ पर काफी भीड़ देखी जा सकती है !
शिवरात्रि को यहाँ पर बहुत बड़ा मेला लगता है और पूरे जिले से यहाँ पर लोग भोले नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं ! यहाँ जाने के लिए पहले धर्मशाला से खन्यारा गाँव जाना पड़ता हैं उसके पश्चात् मुख्या मंदिर के साथ लगती पहाड़ी नदी में ये मंदिर मौजूद हैं !