
प्यार ,मोहब्बत, इश्क़ , फेसबुक और साज़िश
प्यार ,मोहब्बत, इश्क़ और फेसबुक और साज़िश
Hamid Ansari ये कहानी नहीं एक सच है जो भारत के इक नौजवान ने अपनी इसी ज़िन्दगी में जिया है ! हामिद अंसारी का नाम आजकल चर्चा में है क्यों? , क्यूंकि वो पाकिस्तान की जेलों से ज़िंदा लौटकर वापिस आया है ! क्या फौजी ? जी नहीं वो एक पोस्ट ग्रेजुएट है जिसे बस अपने साफ़ और सच्चे होने की जो सजा मिली , वो सबक है उन सब नौजवानों के लिए जो सोशल नेटव्रक जैसे व्हाट्सप्प , फेसबुक पर इश्क फर्मा बैठते हैं और खामियाज भुगतना पड़ता है सारे देश और परिवार को!
दरअसल में हामिद का पाकिस्तान की एक लड़की से फेसबुक के जरिये राब्ता हुआ और उसे लॉन्ग डिस्टन्स रिलेशन वाला प्यार हो गया और उसने उसे पाने की कोशिश शुरू की सन २०११ में और अफगानिस्तान के रास्ते अवैध रूप से पाकिस्तान में दाखिल हुआ , क्यूंकि उसे वीसा नहीं मिल पा रहा था ! और जिन पाकिस्तानी दोस्तों के भरोसे वो वहां गया था उन्होंने ही साज़्जिश कि और जैसे ही हामिद वहां पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में डाल दिया गया करीब ३ साल एक बार एक जेल में और फिर उसके बाद दूसरी जेलों में रहने के बाद भारत सरकार की कोशिश से ये नौजवान इसी महीने अपनी सरजमीं वापिस पहुंचा और अपने घर वालों से मिला !
आपसे भी अनुरोध है कि ऐसा कोई भी वाक्य होने पर सबसे पहले अपने घर वालों को बताएं और सबको सचेत करें ताकि फिर कोई भी ऐसा खतरनाक कदम न उठाए !