
क्या एक वाइन ग्लास के साइज पर निर्भर करती है आपके पीने की आदत?
क्या एक वाइन ग्लास के साइज पर निर्भर करती है आपके पीने की आदत?
जब आप नये साल के आगमन पर पार्टी करेंगे तो कृपया अपने ग्लास के साइज पर भी नज़र रखिए चाहे. ग्लास का साइज स्माल, मीडियम और बड़ा क्यूँ ना हो, ये आज के 300 साल पहले से 7गुना बड़ा होगा. नये शोध के अनुसार, साइज के बड़े या छोटे होने की वजह से आज लोग ज़यादा पीते हैं.
बीमज के क्रिसमस एडीशन मे प्रकाशित हुए शोध के मुताबिक वाइन ग्लास के चेंज होंने पर लोगों की पीने की आदतों मे वृधि होती है. युनाइटेड किंगडम की केंब्रिज यूनिवर्सिटी की बिहेवियर और हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रोफ़ेसर “थेरेसा मार्टाइ” ने यह शोध किया है. प्रोफ़ेसर ने अपने शोध मे कहा है कि हाल के कुछ सालों मे लोगों की पीने की आदतों मे बेतहाशा वृधि हुई है.
1960 से 1980 के बीच मे लोगों की पीने की आदतों मे 4 गुना और 1980 से 2004 के बीच 8 गुना वृधि हुई है.
ऐसा क्यूँ हुआ ? ये माना गया कि लोगों की खरीदने की क्षमता और अल्कोहल का आसानी से उपलब्ध होना इसका एक सबसे बड़ा कारण बना. लेकिन हाल मे हुई स्टडी के अनुसार वाईन के ग्लास का डिज़ाइन और साइज भी लोगों को पीने की ओर आकर्षित करता है.
ऐसा माना जाता है कि खाने की प्लेट जितनी बड़ी होती है , खाना भी उतना ही खाया जाता है. इसीतरह ग्लास का साइज भी लोगों को पीने के लिए लालायित करता है. इसीलिए आगे जब भी आप अल्कोहल का सेवन करें तो ग्लास के साइज की ओर भी नज़र रखें.