
चम्बा से बड़ा भंगाल का खतरनाक रास्ता On the way to Bada Bhangal
Bada Bhangal बड़ा भंगाल का नाम सुनते ही बड़े बड़ों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं , न तो यहाँ जाने के लिए कोई रास्ता है न ही कोई सड़क ! ये गाँव हिमाचल के काँगड़ा जिले में है ,जहाँ पर आज भी मूलभूत सेवाओं से लोग वंचित हैं तथा अपना जीवन यापन बमुश्किल से कर पा रहे हैं ! अगर कोई बीमारी या आपदा आ जाए तो फिर कहना ही क्या ?
पिछले दिनों ही यहाँ बेमौसम बर्फ़बारी ने न जाने कितने ही लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थी और कितने ही पशु और लोग मारे गए थे ! इस क्रम में धर्मशाला से मलकीत , रविंदर और मनोज समेत स्थानीय पेशेवर ट्रेकर्स का एक दल इस गाँव में फसे लोगों को राहत पहुँचाने गया था ये वीडियो उसी खतरनाक रास्ते और उस बचाव सहायता का है ! यह रास्ता सदियों से इस गाँव को चम्बा जिला से थामसर ग्लेसिअर होते हुए जोड़ता है ! और उसके पश्चात राजगुंदा होते हुए जिला कांगड़ा में पहुंचा जा सकता है !कल कल बहती रावी का अपना अलग ही रोमांच है और मजे के साथ साथ शरीर में कम्पन पैदा भी पैदा करती है !
Video Source Youtube
सर्दियों के आगमन पर यहाँ के बाशिंदे अपना घर बार समेत कर यहाँ से काँगड़ा जिले के के इलाकों जैसे की बीड , बैजनाथ और पालमपुर में आ जाते हैं ! कुछ ही लोग और चलने असक्षम वृद्ध ही यहाँ पर बर्फ का मौसम बिताने पर मजबूर होते हैं ! वह अपने खाने लायक राशन और लकड़ी का प्रबंध सर्दियों से पहले ही कर लेते हैं !